Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर में साइकिल रैली - Cycle Rally in jaipur
Home Breaking प्रदूषण मुक्त जयपुर : हजारों युवाओं ने एक साथ चलाई साइकिल

प्रदूषण मुक्त जयपुर : हजारों युवाओं ने एक साथ चलाई साइकिल

0
प्रदूषण मुक्त जयपुर : हजारों युवाओं ने एक साथ चलाई साइकिल
environmental protection message : Cycle Rally in jaipur by Hindu Spiritual and Service Foundation
environmental protection message : Cycle Rally in jaipur by Hindu Spiritual and Service Foundation
environmental protection message : Cycle Rally in jaipur by Hindu Spiritual and Service Foundation

जयपुर। पर्यावरण की रक्षा व प्रदूषण मुक्त शहर का संदेश देने के लिए जयपुर शहर के हजारों नागरिकों एवं युवाओं ने साईकिल यात्रा निकाली।

जयपुर में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउन्डेशन द्वारा HSSF Cyclothon 2017 का आयोजन अमर जवान ज्योति से रामनिवास बाग तक किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने जोश के साथ भाग लिया।

शहर में बढ़ते ट्रेफिक दबाव, आमजन की दैनिक कार्य शैली में व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य के निरंतर गिरावटता, वाहनों के धुंए से होने वाले वायु प्रदूषण, वायु मंडल में लगातार बढ़ती विनाशकारी कार्बन-डाइआॅक्साइड इन सभी से मुक्ति का एक ही उपाय है पर्यावरण संरक्षण। प्रदूषण-मुक्त शहर बनाने व साईकिल चलाने के लिए आमजन को जागरूक करने एवं जिम्मेदारी का अहसास दिलाने हेतु HSSF Cyclothon 2017 का आयोजन किया गया।

environmental protection message : Cycle Rally in jaipur by Hindu Spiritual and Service Foundation

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउन्डेशन हिन्दू संस्कृति एवं जीवन मुल्यों को युवा पीढ़ी में स्थापित करने का कार्य करता है। फाउन्डेशन का ध्येय वाक्य है ‘इशावास्यंम् इदंसर्वम’ अर्थात कण-कण में ईश्वर व्याप्त है। व्यक्ति संवेदनशील होकर परिवार व देश हेतु कार्य करें व संस्कृति की रक्षा करें।

आज शहर के दूषित वातावरण का प्रमुख कारण वाहन प्रदूषण है। शहर में वाहनों के प्रदूषण से सांस लेना भी कठिन होता जा रहा है। इस वैश्विक समस्या के विकराल दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने हेतु इस वर्ष प्रदूषण मुक्त शहर एवं पर्यावरण संरक्षण की सोच पर फाउन्डेशन द्वारा इस विशाल साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया।

साईकिल यात्रा को सुबह 9 बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अरूण चतुर्वेदी, हाईकोर्ट जज मनीष भण्डारी, महापौर अशोक लाहोटी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख गुणवन्त सिंह कोठारी, आरएसएस जयपुर प्रान्त प्रचारक निम्बाराम, पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल, राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश कोठारी, एचएसएस फेयर के चैयरपर्सन किशोर रूंगटा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं युवा उद्यमियों ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया।

इस साईकिल यात्रा का मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। शहर के गणमान्य नागरिकों सहित हजारों साईकलिस्ट जब शहर की सड़कों पर पंक्तिबंध हो कर निकले तो पूरे शहर के आकषर्ण का केन्द्र बन गए। रैली में साईकलिस्ट ने पर्यावरण बचाओं-साइकिल अपनाओं, प्रदूषण हटाओं-जीवन बचाओं, प्रदूषण को हराना है-स्वस्थ जीवन अपनाना है, नारे लिखी तख्तियां लगाकर शहर वासियों को भी पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण कम करने का सार्थक संदेश दिया।

environmental protection message : Cycle Rally in jaipur by Hindu Spiritual and Service Foundation

रैली में सभी प्रतिभागियों विशेष कर युवाओं और विद्यार्थियों का जोश देखते ही बन रहा था। बीच-बीच में वन्देमातरम् एवं भारत माता की जय के जयकारों से पूरा शहर गुन्जायमान हो गया।

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए संघ के जयपुर प्रान्त प्रचारक निम्बाराम ने भारतीय जीवन मूल्यों की पर्यावरण संरक्षण में भूमिका पर प्रकाश डाला। डाॅ. अरूण चतुर्वेदी व महापौर डाॅ. अशोक लाहोटी ने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। रैली को हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउन्डेशन, जयपुर के अध्यक्ष सुभाष बाफना, सचिव सोमकांत शर्मा ने भी सम्बोधित किया। रैली के समापन पर वन्दे मातरम् हुआ।