सबगुरु न्यूज उदयपुर/अजमेर। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर जनरल अखिल अग्रवाल शनिवार को सुबह उदयपुर पहुंचे और उन्होंने उदयपुर सिटी स्टेशन सहित क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया।
अग्रवाल सुबह उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचे। उनके साथ अजमेर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला भी थे। वहां उन्होंने अजमेर से लाम्बिया के बीच ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही उन्होंने उदयपुर के सुखाड़िया सर्कल स्थित क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में कंप्यूटर पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के आधुनिक माॅडल का भी शुभारंभ किया। गौरतलब है कि उदयपुर का क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान देश भर के प्रशिक्षण संस्थानों में अव्वल माना जाता है।