Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डोकलाम विवाद 'जल्द ही' सुलझ जाएगा : राजनाथ सिंह - Sabguru News
Home Delhi डोकलाम विवाद ‘जल्द ही’ सुलझ जाएगा : राजनाथ सिंह

डोकलाम विवाद ‘जल्द ही’ सुलझ जाएगा : राजनाथ सिंह

0
डोकलाम विवाद ‘जल्द ही’ सुलझ जाएगा : राजनाथ सिंह
Doklam standoff will be resolved soon, confident China will take positive steps says Rajnath Singh
Doklam standoff will be resolved soon, confident China will take positive steps says Rajnath Singh
Doklam standoff will be resolved soon, confident China will take positive steps says Rajnath Singh

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत और चीन के बीच डोकलाम सीमा विवाद को ‘बेहद जल्द’ सुलझा लिया जाएगा।

सिंह ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते कायम रखना चाहता है। डोकलाम विवाद का जल्द ही समाधान निकल जाएगा और चीन भी अपनी ओर से सकारात्मक कदम उठाएगा।

राजनाथ ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक समारोह में कहा कि भारत अकेला ऐसा देश है, जिसने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही उसकी अपनी सीमाओं के विस्तार की अभिलाषा है।

राजनाथ ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल (सीमा पर) किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए सक्षम हैं। भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच सिक्किम में डोकलाम में जून से गतिरोध जारी है। चीन ने भारतीय सेनाओं पर अपने क्षेत्र में घुसपैठ का आरोप लगाते हुए भारत से सेनाएं हटाने को कहा है।

सिंह ने कहा कि भारत ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सभी पड़ोसी देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया था।

उन्होंने कहा कि यह कदम केवल हाथ मिलाने के लिए नहीं था, बल्कि यह दिलों को भी मिलाने का कदम था। मैं सभी पड़ोसी देशों को यह संदेश देना चाहता हूं कि हम (भारत) युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं।

सिंह ने सराहनीय सेवाओं और विभिन्न सुरक्षा दायित्वों के लिए आईटीबीपी की प्रशंसा की। इस अवसर पर 1,654 आईटीबीपी कर्मियों को पदोन्नत किया गया।

सिंह ने कहा कि जब मैं इन जवानों को देखता हूं, तो मुझे महसूस होता है कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत पर बुरी नजर नहीं डाल सकती।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू, इंटेलीजेंस ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन और आईटीबीपी के महानिदेशक आर. के. पचनंदा भी मौजूद थे।