Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऐसा मंदिर जहां शिवलिंग बदलता रंग आप भी देखिए - Sabguru News
Home Latest news ऐसा मंदिर जहां शिवलिंग बदलता रंग आप भी देखिए

ऐसा मंदिर जहां शिवलिंग बदलता रंग आप भी देखिए

0
ऐसा मंदिर जहां शिवलिंग बदलता रंग आप भी देखिए
Such a temple where Shivling changes colors also

Such a temple where Shivling changes colors also

सबगुरु न्यूज़: आज हम आपको ऐसे धर्मस्थल के बारे में बताने जा रहे है जो देश में एकमात्र है उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के ओयल कस्बे में एक शिव मंदिर मौजूद है, जहां मेंढक की भी पूजा की जाती है यह एक अनोखा मंदिर है जहां शिवजी मेंढक की पीठ पर विराजमान है यह मंदिर माण्डूक तंत्र पर आधारित है जो मेंढक मंदिर के नाम से भी प्रचलित है|

यह हैं जापान के 10 अजब गजब आविष्कार, देख हैरान हो जाएंगे आप

इस मंदिर की विशेषता ये है कि यहां नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग रंग बदलता है इस मंदिर में नंदी की खड़ी मूर्ति है जो कही ओर देखने को नहीं मिलेगी इतिहासकारों की माने तो यह मंदिर राजस्थानी स्थापत्य कला पर बना है और तांत्रिक मंडूक तंत्र पर बना है मंदिर के बाहरी दीवारों पर शव साधना करती हुई मूर्तियां इसे तांत्रिक मंदिर ही बताती है|

जाने YOUTUBE से आप कैसे घर बैठे आसानी से हजारो रूपए कमा सकते हैं

ओयल कस्बा शैव संप्रदाय का प्रमुख केंद्र था यहां के शासक भगवान शिव के उपासक थे इस मंदिर की वास्तु सरंचना अपनी विशेष शैली के कारण मनमोह लेती है इस मंदिर में दीपावली के समय श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिलता है ऐसी मान्यता है कि इन अवसरों पर पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है|

इस मंत्र के जाप से आप इतना पैसा कमा सकते हैं की आपने सोचा नहीं होगा

इस अद्भुत मंदिर को उत्तरप्रदेश के पर्यटन विभाग ने भी चिह्नित कर रखा है लखीमपुर में आप दुधवा नेशनल पार्क, रानीगंज फाटक, विलोबी मेमोरियल में देखने के लिए जा सकते है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE