एक रात में दौड़ा एक लाख यूनिट
सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। अगर आपके बिजली के मीटर में अचानक से एक लाख यूनिट बढ़ जाएं तो शायद होश फाख्ता हो जाएंगे। इसके बाद आपको न दिन में चैन मिलेगा न रात में आराम। सिर्फ बिल के अमाउण्ट को सोच कर ही धड़कन बढ़ जाएगी। ऐसा ही हाल उदयपुर जिले के मावली कस्बे के एक व्यक्ति का हो गया है।
दरअसल, मावली कस्बे में करीब एक सप्ताह पूर्व रात में तेज गरज के साथ बारिश हुई। इस दौरान मावली निवासी भंवरलाल पुत्र वरदीचंद त्रिपाठी के घर के निकट बिजली के तारों पर आकाशीय बिजली गिरी। इसके बाद सुबह जब वरदीचंद ने अपनी बिजली का मीटर देखा तो उसके होश उड़ गए। मीटर की यूनिट 1 लाख 30 हजार यूनिट से ऊपर चली गई। एक ही दिन में एक लाख से अधिक यूनिट बढ़ जाने से भंवरलाल परेशान होकर कस्बे के एक ई-मित्र पर पहुंचा। वहां पर दो तीन दिन तक चक्कर लगाने के बाद उसे पता चला की उसकी समस्या का उपचार तो अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के स्थानीय कार्यालय से होगा। वहां पर जब वह पूछा तो निगम के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। भंवरलाल परेशान है कि एक लाख से ऊपर के यूनिट का बिल आ गया तो वह कहां से चुकाएगा।
इधर, विभाग को इस बात से कोई लेना देना नहीं है। विभाग के अधिकारी सिर्फ भंवरलाल को टरका रहे हैं। ऐसे में उसकी समस्या का निदान कैसे होगा इसे सोच कर ही वह तनाव में आ गया है।