सबगुरु न्यूज़: त्रिपुरा, पूर्वोत्तर भारत में स्थित एक पहाड़ी स्टेट है। अक्सर इस जगह की खूूबसूरती,यहाँ की संस्कृति और विरासत की अनोखी छवि पर्यटकों का मन मोह लेते है। मनमोहक प्रकृति की सुंदरता के साथ सुंदर इमारतें, ऐतिहासिक स्मारक और सुंदर झीलें की खूबसूरती को निहारने के लिए दूर दूर से लोग खिंचे चले आते हैं। यहाँ स्थित लेक का नजारा संर्दियों के मौसम में बड़़ा सुखद होता है जब यह जगह प्रवासी पक्षियों का डेरा बन जाता है।
स्टेज पर हुई कैटरीना कैफ शर्मशार, देखें वीडियो
यहाँ स्थित शहर विशिष्ट संस्कृति, विरासतों के चलते काफी फेमस हैं। हो आरा नदी के किनारे बसा अगरतला, त्रिपुरा की राजधानी है जहाँ आप भारतीय बंगालियों समेत भिन्न जनजातियों की जीवनशैली का अनोखा मेल देख सकते हैं। यहाँ नदी के समीप एक उज्जयंत महल है जिसका निर्माण 19वीं सदी के आरंभ में किया गया था। महल की बनावट में भारतीय-अरबी स्थापत्य कला की अनोखी झलक दिखाई देती है।
देखिये इन लड़कियों ने खेली कपडा फाड़ होली, वीडियो हुआ वायरल
अगरतला से करीब 53 कि.मी की दूर मेलाघर नामक स्थान पर नीर महल भी देखने लायक है। त्रिपुरा में वैष्णव की संख्या अधिक है जिसके कारण यहाँ आपको हिंदू व वैष्णव मंदिर बहुत देखने को मिलेंगे। इसमें जगन्नाथजी का मंदिर सबसे बड़ा है। अगरतला में एक चतुर्दश देवता टेम्पल भी काफी आकर्षक है, जहाँ14 देवियों की पूजा की जाती है।
इस तरह से आप अपने मोबाइल को बिना बिजली चार्ज कर सकते हैं
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE