अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के चन्द्रबरदाई नगर में बुधवार को उद्यान में पूजा स्थल से मूर्तियां हटाने को लेकर उपजे तनाव पर पुलिस ने काबू पा लिया।
पुलिस उपाधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि चन्द्रबदरदाई नगर के ब्लॉक ए में अजमेर विकास प्राधिकरण का पार्क है जिसमें मजार तथा एक चबूतरे पर मूर्तियां स्थापित हैं।
यहां दोनों ही समुदाय के लोग अपनी अपनी रीति के अनुसार पूजा उपासना करते हैं। उन्होंने बताया कि अपराह्न कुछ महिलाएं वैशाख चौथ माता की पूजा करने पहुंची तो कुछ लोगों ने हंगामा किया तथा मूर्तियों को हटा दिया।
उन्होंने बताया कि मूर्तियां हटाने को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हालात पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को शांति समिति की बैठक में समझा कर मामले को शांत किया गया। यादव ने बताया कि हटाई गई मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है तथा एहतियातन मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।