Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
निजता के अधिकार पर कोर्ट का फैसला सरकार के लिए झटका : भूषण - Sabguru News
Home Delhi निजता के अधिकार पर कोर्ट का फैसला सरकार के लिए झटका : भूषण

निजता के अधिकार पर कोर्ट का फैसला सरकार के लिए झटका : भूषण

0
निजता के अधिकार पर कोर्ट का फैसला सरकार के लिए झटका : भूषण
Right to privacy : SC ruling against govt stance says Prashant Bhushan
Right to privacy : SC ruling against govt stance says Prashant Bhushan
Right to privacy : SC ruling against govt stance says Prashant Bhushan

नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने गुरुवार को निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार दिए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार के लिए झटका है।

भूषण ने शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह सरकार के लिए झटका है, क्योंकि यह निजता पर सरकार के रुख के खिलाफ है।

सर्वोच्च न्यायालय की नौ सदस्यीय पीठ ने सर्वसम्मति से दिए अपने फैसले में कहा कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकार के अंतर्गत आता है।

सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले से मोदी सरकार को लगा बडा झटका
कांग्रेस ने निजता के अधिकार पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले को सराहा

यह फैसला केंद्र सरकार की आधार योजना के संदर्भ में महत्वपूर्ण है, जिसने बैंक खातों से आधार को जोड़े जाने, आयकर रिटर्न और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य बना रखा है।

यह पूछने पर कि क्या इस फैसले से आधार योजना पर कोई असर होगा, भूषण ने कहा कि यह फैसला इस बारे में कुछ नहीं कहता।

भूषण के अनुसार ऐसा लगता है कि कोई भी कानून, जो मौलिक अधिकारों का हनन करता हो, उसे संविधान के अनुच्छेद 21 की कसौटी पर परखा जाएगा।

भूषण ने कहा कि यदि सरकार रेलवे टिकट बुक करने या किसी तरह की खरीदारी के लिए आधार को अनिवार्य बनाएगी तो इस तरह के कानूनों को निजता के अधिकार पर अकारण प्रतिबंध समझा जाएगा। मुझे लगता है कि यह समाप्त हो जाएगा।

आधार को चुनौती देने वाली याचिकाओं को अब अलग पांच सदस्यीय न्यायिक पीठ के समक्ष पेश किया जाएगा।