लीमा। दिग्गज गोलकीपर लियाओ बुटरोन को विश्व कप क्वालीफायर के लिए पेरू की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप क्वालीफायर में पेरू का सामना इक्वाडोर और बोलीविया से होना है।
इन दो मैचों के लिए बुटरोन को चोटिल खिलाड़ी प्रेडो गालेसे के स्थान पर शामिल किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेरू के फुटबाल संघ ने अपने एक बयान में कहा कि गालेसे के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और इस कारण उनकी सर्जरी होगी। मेक्सिको के क्लब वेराक्रूज के लिए मैच खेलने के दौरान गालेसे चोटिल हो गए थे।
बुरटोन ने 2012 के बाद से पेरू के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है, लेकिन क्लब एलियांजा लीमा के लिए इस साल शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में बुलाया गया है।
बोलीविया के खिलाफ पेरू का सामना 31 अगस्त को होगा और इसके पांच दिन बाद उसका मुकाबला इक्वाडोर के खिलाफ होगा।
वर्तमान में दक्षिण अमेरिकी जोन में शामिल 10 टीमों की सूची में पेरू सातवें स्थान पर है। पेरू ने स्पेन में 1982 में आयोजित टूर्नामेंट के बाद से विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।