नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टेलीकॉम ऑपरेटरो को 1 मई से रोमिंग की कॉल तथा एसएमएस दरें कम करने का आदेश दिया है।
ट्राई ने कंपनियों को कहा है कि रोमिंग में स्थानीय कॉल दरें 80 पैसे प्रति मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। नियामक ने इनकमिंग कॉल दर भी 45 पैसे मिनट से नीचे रखने का आदेश दिया है।
लोकल एसएमएस 25 पैसे का होगा। ट्राई ने लंबी दूरी की कॉल की अधिकतम दर 1.15 रुपए प्रति मिनट तय की है जबकि लंबी दूरी के एसएमएस की अधिकतम दर 38 पैसे प्रति एसएमएस होगी।
नियामक ने ऑपरेटरो को रोमिंग के लिए विशेष टैरिफ भी पेश करने की छूट दी है और कहा है कि ऐसे किसी भी पैक इनकमिंग नि:शुल्क होना चाहिए।
ट्राई द्वारा रोङ्क्षमग के लिए निर्धारित नई दरे इस प्रकार हैं
आउटगोइंग स्थानीय कॉल — एक रुपए प्रति मिनट से घटाकर 0.80 पैसे प्रति मिनट इंटर सर्कल (लंबी दूरी की) आउटगोइंग कॉल — 1.50 रुपए प्रति मिनट से घटाकर 1.15 रुपए प्रति मिनट इनकमिंग — 75 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 45 पैसे प्रति मिनट स्थानीय एसएमएस — एक रुपए से घटाकर 0.25 पैसे प्रति एसएमएस इंटर सर्कल एसएमएस — 1.50 रुपए से घटाकर 0.38 पैसे प्रति एसएमएस