मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.76 अंकों की तेजी के साथ 31,750.82 पर और निफ्टी 55.75 अंकों की तेजी के साथ 9,912.80 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 160.81 अंकों की तेजी के साथ 31,756.87 पर खुला और 154.76 अंकों या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 31,750.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,809.70 के ऊपरी और 31,701.67 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (3.14 फीसदी), एनटीपीसी (2.48 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.21 फीसदी), सन फार्मा (1.96 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में-डॉ रेड्डी (2.01 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.25 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.00 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.41 फीसदी) और टीसीएस (0.38 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 155.82 अंकों की तेजी के साथ 15,407.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 170.95 अंकों की तेजी के साथ 15,817.55 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.10 अंकों की तेजी के साथ 9,907.15 पर खुला और 55.75 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 9,912.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,925.75 के ऊपरी और 9,882.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.29 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.25 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.14 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 फीसदी) और बिजली (1.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,612 शेयरों में तेजी और 956 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।