Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आसाराम मामले की धीमी सुनवाई पर गुजरात सरकार को फटकार - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad आसाराम मामले की धीमी सुनवाई पर गुजरात सरकार को फटकार

आसाराम मामले की धीमी सुनवाई पर गुजरात सरकार को फटकार

0
आसाराम मामले की धीमी सुनवाई पर गुजरात सरकार को फटकार
Why The Delay, Supreme Court Asks Gujarat In Asaram Rape Case
Why The Delay, Supreme Court Asks Gujarat In Asaram Rape Case
Why The Delay, Supreme Court Asks Gujarat In Asaram Rape Case

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम द्वारा गुजरात के अपने आश्रम में कथित तौर पर महिला के यौन उत्पीड़न के मामले में धीमी सुनवाई को लेकर फटकार लगाई।

न्यायाधीश एन.वी.रमन व न्यायाधीश अमिताव रॉय की पीठ ने पूछा कि अब तक पीड़ित की जांच क्यों नहीं की गई। पीठ ने गुजरात सरकार को स्थिति पर अपना हलफनामा देने को कहा।अदालत मामले पर दीवाली की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेगी।

मामले की पिछली सुनवाई में 12 अप्रैल को प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर (अब सेवानिवृत्त), न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ व न्यायाधीश संजय किशन कौल की खंडपीठ ने गुजरात सरकार को गवाहों की जांच में व्यावहारिक रूप से जितना संभव हो सके, तेजी लाने का निर्देश दिया था।

शीर्ष अदालत की प्रतिक्रिया यह सूचित किए जाने पर आई कि अभियोजन पक्ष के 29 गवाहों की जांच की गई और 46 अन्य की जांच बाकी है। राज्य सरकार द्वारा समय मांगे जाने पर अदालत ने समय देते हुए कहा कि मुकदमे में तेजी लाएं और इसे देर नहीं करे।

इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आसाराम ने 2001 से 2006 के बीच उसका यौन उत्पीड़न किया। इस दौरान वह गुजरात के उनके आश्रम में रह रही थी।

पीड़िता की छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है। आसाराम (72) सितंबर 2013 से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी राजस्थान में अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में हुई।