अजमेर। स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय माकड़वाली में छात्रा संसद का गठन किया गया। संसद का शपथ ग्रहण समारोह युको बैंक के प्रबंधक महेश गुप्ता के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ।
राजकीय स्वामी विवेकानन्द माॅडल विद्यालय के प्रधानाचार्य वर्तिका शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में छात्रा संसद का गठन किया गया। विद्यालय में विवेकानन्द, नरेन्द्र, रामकृष्ण एवं वेदान्ता नामक सदन बनाए गए।
मतदान की प्रक्रिया से इनके पदाधिकारियों का चयन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने कैप्टेन, वाईस कैप्टेन तथा साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, अनुशासन एवं वित्त मंत्राी का चयन किया। इन पदाधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
छात्रा संसद के शपथ ग्रहण तथा स्वच्छता पखवाड़े के समारोह में मुख्य अतिथि युको बैंक के महाप्रबंधक महेश गुप्ता ने कहा कि छात्रा संसद के गठन से विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति सम्मान की भावना विकसित होगी। इससे विद्यार्थी मतदान की अहमियत के बारे में जान सकेंगे।
विद्यार्थी संसद की कार्यप्रणाली से सीधे जुड़कर नया ज्ञान प्राप्त करेंगे। स्वच्छता पखवाड़े से विद्यार्थी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। वे समाज एवं विद्यालय को स्वच्छता का संदेश प्रदान करेंगे।