Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया 33 केवी जीएसएस शिलान्यास - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया 33 केवी जीएसएस शिलान्यास

ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया 33 केवी जीएसएस शिलान्यास

0
ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया 33 केवी जीएसएस शिलान्यास

अजमेर। अजमेर शहर एवं पुष्कर टाऊन के विद्युत तंत्र को सुदृढ़ बनाने की केन्द्र सरकार की महत्ती योजना इंटिग्रेटेड पावर डवलपमेन्ट स्कीम (आईपीडीएस) का शुभारम्भ ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ किया। इस योजना के अन्तर्गत कोटड़ा एवं चन्द्रवरदाई नगर में 33 केवी सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास किया गया।

33 केवी जीएसएस कोटड़ा के शिलान्यास कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं 33 केवी जीएसएस चन्द्रवरदाई नगर के शिलान्यास कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल उपस्थित थे।

आईपीडीएस योजना के तहत 33 केवी के 13 सब स्टेशन बनाए जाने हैं जो क्रमशः कोटड़ा, चन्द्रवरदाई नगर, किरानीपुरा, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, महाराणा प्रताप नगर, गणेश गुवाड़ी, लोहागल, फिल्टर प्लांट, तोपदड़ा, ट्राम्बे स्टेशन, आनासागर लिंक रोड अजमेर, पुष्कर टाऊन एवं घूघरा-कायड़ क्षेत्र में बनाए जाएंगे।

इसके अलावा पुराने 11 केवी जीएसएस पर 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को 8 एमवीए के बड़े ट्रांसफार्मर से बदल कर उन सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त 23 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर एवं 50 किमी. से अधिक 11 केवी एवं एलटी लाइन के तार बदली किए जाएगें ताकि विद्युत छीजत में कमी लाई जा सके तथा उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सप्लाई निर्बाध मिल सके। इस योजना की कुल लागत लगभग 58 करोड़ रूपए है।