भुवनेश्वर। जिस दिन देश को नया रेल मंत्री मिला, उसी दिन ओडिशा के शहर कटक में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना से कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीमेंट से लदी यह ट्रेन झारसुगुडा से कटक स्टेशन की ओर जा रही थी और सिखारपुर क्रॉसिंग के पास पटरी से उतर गई।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि एक दुर्घटना राहत ट्रेन खुर्दा से मौके पर पहुंच गई है और पटरी से उतरे डिब्बों को वापस लगाने के लिए कदम उठाए गए।
इससे पहले रविवार को पीयूष गोयल ने रेल मंत्रालय का पदभार संभाला। पूर्व मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर प्रदेश में हुई रेल दुर्घटना के बाद इस्तीफे की पेशकश की थी। उत्तर प्रदेश के रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हुई थी।