Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
निकोन इंडिया ने 254950 रुपये में डी850 उतारा - Sabguru News
Home Business निकोन इंडिया ने 254950 रुपये में डी850 उतारा

निकोन इंडिया ने 254950 रुपये में डी850 उतारा

0
निकोन इंडिया ने 254950 रुपये में डी850 उतारा
Nikon India launches D850 DSLR camera at Rs 254950
Nikon India launches D850 DSLR camera at Rs 254950
Nikon India launches D850 DSLR camera at Rs 254950

नई दिल्ली। अपने एफएक्स फॉर्मेट के डीएसएलआर कैमरों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए इमेजिंग प्रौद्योगिकी दिग्गज निकोन इंडिया ने सोमवार को 2,54,950 रुपए में निकोन डी850 लांच किया।

निकोन डी850 में 47.5 मेगापिक्सल का बीएसआई सीएमओएस सेंसर लगा है। इसकी केवल बॉडी की कीमत 2,54,950 रुपए है, जबकि ‘एएफ-एस निकर 24-120 एमएम एफ/4ज ईडी वीआर’ लेंस के साथ इसकी कीमत 2,99,950 रुपए रखी गई है।

यह निकोन का पहला डीएसएलआर है, जो बीएसआई सीएमओएस सेंसर के साथ है, जो प्रकाश को और अधिक कुशलता के साथ पकड़ता है। इससे अधिक डायनामिक रेंज के साथ कम नॉयज वाली तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

इस कैमरा में ‘एक्सपीड 5’ इमेज प्रोसेसिग इंजिन है, जो 9 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से शूटिंग करने में सक्षम है।

निकोन इंडिया के प्रबंध निदेशक काजूओ निनोमिया ने यहा संवाददाताओं से कहा कि डी850 उल्लेखनीय प्रगति का एक संयोजन है और हमें भरोसा है कि यह कैमरा और भारत और दुनिया भर के फोटोग्राफी अनुभव को बदल कर रख देगा।

यह उत्पादन सात सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जब कंपनी की वैश्विक उपस्थिति के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं।

निकोन कॉरपोरेशन के सेक्टर मैनेजर (मार्केटिंग सेक्टर, इमेजिंग बिजनेस यूनिट) ताकामी सुचिडा ने बताया कि निकोन डी850 एक हीरो कैमरा है। हमारा मानना है कि यह कैमरा उद्योग के खेल के नियम बदलने वाला साबित होगा।