मुंबई। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को बताया कि कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य तकनीकी अधिकारी टिमोथी लेवरटन ने ‘संस्थान छोड़ने का फैसला’ किया है।
कंपनी के मुताबिक, लेवरटन ने संस्थान छोड़ने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि वह निजी कारणों से वापस ब्रिटेन लौटना चाहते हैं।
लेवरटन पुणे में टाटा मोटर्स इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर के साथ काम करते हुए टाटा मोटर्स के साथ साल 2010 से ही जुड़े हुए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लेवरटन 31 अक्टूबर (2017) तक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे। उचित समय पर उनके उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी जाएगी।