ह्यूस्टन। अमरीका में तूफान ‘हार्वे’ से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। चिकित्सीय जांच की जा रही है कि क्या ये मौतें तूफान की वजह से आई बाढ़ से हुई हैं।
हैरिस काउंटी इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज ने शनिवार को तूफान से 29 लोगों के मरने की पुष्टि की थी, जिनमें से एक की दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पूर्वी ह्यूस्टन में बाढ़ के पानी में एक वैन के बह जाने के बाद एक परिवार के छह लोगों के लापता होने की खबर है। तूफान से आई बाढ़ से खाड़ी तट के पास गैल्वेस्टन काउंटी में छह लोगों के मरने की खबर है।
ह्यूस्टन में लोग बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों की मदद में व्यस्त हैं। तूफान की वजह से सड़कों पर मलबे के ढेर को सरकारी एजेंसियों के अथक प्रयासों के बाद ही हटाया जा सकेगा।