Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गोरक्षकों की हरकतों को रोकना होगा : सुप्रीमकोर्ट - Sabguru News
Home Breaking गोरक्षकों की हरकतों को रोकना होगा : सुप्रीमकोर्ट

गोरक्षकों की हरकतों को रोकना होगा : सुप्रीमकोर्ट

0
गोरक्षकों की हरकतों को रोकना होगा : सुप्रीमकोर्ट
take urgent steps to stop Cow vigilantism, supreme court tells centre and states
take urgent steps to stop Cow vigilantism, supreme court tells centre and states
take urgent steps to stop Cow vigilantism, supreme court tells centre and states

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि गोरक्षकों की हरकतों (काउ विजिलांटिज्म) को रोकना होगा और यह कानून के तहत स्वीकार्य नहीं हैं।

अदालत ने राज्यों को हर जिले में नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए जो इस तरह की हिंसा की घटनाओं को रोकने और इसे अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कदम उठाएं।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश अमिताव राय व न्यायाधीश एएम खानविलकर की पीठ ने कहा कि इसे रोकना होगा। आप ने क्या कार्रवाई की है। यह स्वीकार्य नहीं है। इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।

अदालत की यह टिप्पणी वकील इंदिरा जयसिंह द्वारा अदालत का ध्यान देश भर में गोमांस के संदेह पर गोरक्षा समूहों द्वारा की जा रही हिंसा पर आकर्षित किए जाने के बाद आई है।

नोडल अधिकारियों की नियुक्ति का निर्देश देते हुए अदालत ने राज्य के मुख्य सचिवों को राजमार्ग पर गश्त की तैनाती सहित, मामले में की गई कार्रवाई का हलफनामा दायर करने को कहा है।

अदालत ने केंद्र से पूछा कि क्यों न उसे धारा 256 के तहत इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। अदालत का आदेश तुषार गांधी सहित याचिकाओं के एक समूह पर आया है। तुषार गांधी महात्मा गांधी के पोते हैं।