जयपुर। जेडीए में गुरुवार को रोहिणी एन्क्लेव आवासीय योजना की लाॅटरी रेण्डम प्रणाली के जरिए निकाली गई।
नागरिक सेवा केन्द्र में निदेशक (वित्त) ब्रजेश कुमार शर्मा ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर लॉटरी निकाली। बतादें कि जेडीए को रोहिणी एन्क्लेव आवासीय योजना में 45 से 252 वर्गमीटर के 457 भूखण्डों के लिए 784 आॅनलाईन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 12 आवेदन निरस्त कर दिए गए थे।
शेष बचे योग्य 772 आवेदनों की लाॅटरी निकाली गई। लाॅटरी में 45 वर्गमीटर के 34 भूखण्ड, 135 वर्गमीटर के 247 भूखण्ड और 252 वर्गमीटर के 176 भूखण्ड थे।
यहां क्लीक करें और लिस्ट में देखें अपना नाम
लॉटरी में सफल रहने वाले आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी गई साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा दी गई है। सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना एसएमएस के जरिए भी दी जा रही है।
पात्र आवेदक को निर्धारित राशि, आवंटन-मांग पत्र (जमा पंजीकरण राशि को समायोजित करते हुए) जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि में नकद/बैंक ड्राफ्ट द्वारा सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण के नाम से प्राधिकरण परिसर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक मुश्त जमा करानी होगी।