सबगुरु न्यूज उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला में मंगलवार व बुधवार को गणपति प्रतिमाओं का विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया।
विसर्जन के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में युवक-युवतियां गीतांे व भजनों पर नाचते, अबीर गुलाल उड़ाते और गणपति के जयकारे लगाते चल रहे थे। वहीं जवाहर नगर कॉलोनी के स्थित चामुण्डा माता मंदिर परिसर में अनन्त चतुर्दशी पर्व पर प्रातः 9 बजे हवन व पूजा अर्चना कि गई। शोभायात्रा आकोला के विभिन्न मार्गों छीपों का मंदिर, गंजानंद देवरी, नीम चैक, पुराना बैक रोड, मुख्य बस स्टैण्ड, लक्ष्मी बाजार, सदर बाजार, मालियों मंदिर, नाइयों का मोहल्लों, अखाड़ा चैक, जवाहर नगर आदि स्थानों से होती हुई मस्या तालाब पहुंची। तालाब पर सभी एक साथ गणेश कि प्रतिमा को रखकर महाआरती कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।