सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड की रख्यावल ग्राम पंचायत के खाम की मादड़ी के ग्रामीणों ने अवैध खनन और ब्लास्टिंग के विरोध में नायब तहसीलदार संगीता वाधवानी को ज्ञापन सौंपा।
जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे मकानों को बचाने की मांग की। साथ ही घरों में दीवारों में आई दरारों की मरम्मत के लिए मुआवजा दिलवाने की भी गुहार लगाई।
ग्रामीणों का कहना है कि खनन के लिए आने वाले भारी वाहनों ने गांव के बीच बने पनघट और हैण्डपम्प को भी तोड़ दिया। इससे ग्रामीणों के पीने के पानी का भी संकट हो गया है। इस समस्या को लेकर कई बार सरपंच से भी शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।