टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है, टीकमगढ़ जिला अस्पताल से एक गर्भवती महिला को इसलिए बाहर कर दिया गया, क्योंकि वह एचआईवी पॉजिटिव थी। महिला ने सड़क पर जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, जो मृत थीं।
महिला के पति ने बुधवार को बताया कि वह अपनी पत्नी को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था, यहां रक्त परीक्षण के बाद कर्मचारियों ने बाहर निकाल दिया। कर्मचारियों का कहना था कि रक्त परीक्षण में महिला एचआईवी पॉजिटिव है। चिकित्सकों ने बाहर ले जाने को कहा।
पति के मुताबिक अस्पताल इमारत से बाहर निकली उसकी पत्नी के पेट में दर्द बढ़ा और उसने सड़क पर ही दो बच्चियों को जन्म दिया, जो मृत थी। इसके बाद भी अस्पताल का कोई कर्मचारी मृत बच्चियों और पत्नी का उपचार करने तथा देखने तक नहीं आया।
वहीं सिविल सर्जन डॉ. आरएस दंडौतिया का कहना है कि महिला एचआईवी पॉजिटिव थी, अस्पताल में एक ही लेवर रूम है। संक्रमित गर्भवती का यहां प्रसव संभव नहीं था, लिहाजा उसे रेफर कर दिया गया था।