लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को एक युवक की सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, जिसने समय रहते रेल अधिकारियों को सूचित कर दिया। यह घटना उस वक्त सामने आई जब युवक ने देखा कि श्यामनगर क्रॉसिंग के पास रेल की पटरी टूटी हुई है।
रेल अधिकारियों को सूचित करने से पहले वहां एकत्र भीड़ ने कालिंदी एक्सप्रेस को आते देखा तो उन्होंने तुरंत खतरे के संकेत के तौर पर लाल रंग के एक कपड़े को हवा में लहराकर ट्रेन को रोका।
मौके पर पहुंचे रेलवे के तकनीकी स्टाफ ने आनन-फानन में ट्रेक को ठीक किया गया। लगभग 20 मिनट ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन रोकने वाले बहादुर पवन कुमार ने बताया कि ट्रेक लगभग तीन इंच तक खिसकी हुई थी।
वरिष्ठ जिला और स्थानीय रेलवे कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत करवाई। पुलिस ने कहा कि वह उन तत्वों का पता लगाने की कोशिश कर रहे है जिन्होंने संभवत: पटरी काटी होगी।
https://www.sabguru.com/coach-engine-of-ranchi-rajdhani-express-derails-in-delhi/
https://www.sabguru.com/howrah-jabalpur-shaktipunj-express-derails-in-uttar-pradesh/