मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के हाईकोर्ट ने समलैंगिक विवाह पर राष्ट्रीय मत सर्वेक्षण जारी रखने का आदेश दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार समलैंगिक विवाह के समर्थक राष्ट्रीय मत सर्वेक्षण के मुद्दे पर सरकार को अदालत तक ले गए थे।
मेलबर्न स्थित अदालत ने अपने फैसले में राष्ट्रीय सर्वेक्षण को जारी रखने का आदेश दिया है।आदेश में कहा गया है कि 12 सितंबर से औपचारिक रूप से पूरे आस्ट्रेलिया से मतपत्र पत्र भेजे जाएंगे, यह प्रक्रिया दो महीने तक चलेगी।
सर्वेक्षण में लोगों से यह सवाल किया जा रहा है कि क्या समलैंगिकों को शादी करने की अनुमति देने के लिए कानून को बदला जाना चाहिए?
‘सीएनएन’ के अनुसार आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने आठ अगस्त को राष्ट्रीय मत सर्वेक्षण की घोषणा की थी, जब आस्ट्रेलिया की सीनेट में उनका पसंदीदा जनमत संग्रह पारित कराने एक और प्रयास असफल हो गया था।
जनमत संग्रह के विपरीत यह सर्वेक्षण स्वैच्छिक है और इसे आगे ले जाने के लिए कानून की जरूरत नहीं है।
टर्नबुल ने आस्ट्रेलिया की संसद से कहा कि वह और उनकी पत्नी इस सर्वेक्षण के पक्ष में वोट देंगे और वह दूसरों को भी इसके पक्ष में वोट देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। सर्वेक्षण का अंतिम परिणाम 15 नवंबर को आएगा।