न्यूयॉर्क। गैर-वरीय अमरीकी टेनिस खिलाड़ी स्लोआने स्टीफंस ने चोट से उबरकर शानदार वापसी करते हुए अमरीकी ओपन के रूप में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में स्टीफंस ने अपनी हमवतन मेडिसन कीज को मात दी।वर्तमान में 83वीं विश्व वरीयता प्राप्त स्टीफंस ने टूर्नामेंट की 15वीं वरीय कीज को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
अमेरिका की 24 वर्षीया खिलाड़ी स्टीफंस छह माह पहले 957वें स्थान पर थीं। उन्होंने पैर की चोट से 11 माह बाद विंबलडन ओपन के जरिए टेनिस कोर्ट में वापसी की। स्टीफंस इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पांचवीं गैर-वरीय खिलाड़ी बन गई हैं।
रोमांचक बात यह है कि कीज और स्टीफंस दोनों पहली बार अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताबी मुकाबला खेल रहीं थी। दोनों बचपन से ही करीबी मित्र रही हैं और ऐसे में मैच समाप्त होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया।