Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तर कोरिया ने अमरीका को भारी कीमत चुकाने की धमकी दी - Sabguru News
Home Breaking उत्तर कोरिया ने अमरीका को भारी कीमत चुकाने की धमकी दी

उत्तर कोरिया ने अमरीका को भारी कीमत चुकाने की धमकी दी

0
उत्तर कोरिया ने अमरीका को भारी कीमत चुकाने की धमकी दी
North Korea warns US will pay heavy price if United Nations approves tougher sanctions
North Korea warns US will pay heavy price if United Nations approves tougher sanctions
North Korea warns US will pay heavy price if United Nations approves tougher sanctions

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के विरोध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लागू करने के अमरीका के प्रस्ताव के बाद उत्तर कोरिया ने अमरीका को भारी कीमत चुकाने की धमकी दी है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि अगर अमरीका द्वारा प्रस्तावित अवैध व गैर-कानूनी कड़े प्रतिबंधों के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो अमरीका को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक मंत्रालय ने अपने बयान में चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया किसी भी हद तक जवाबी कदम उठाने के लिए तैयार है।

बयान में साथ ही जोर देकर कहा गया है कि अमरीका को ऐसे दर्द और तकलीफ से गुजरना पड़ेगा, जो उसने अब तक के अपने इतिहास में कभी नहीं झेला होगा।

उत्तर कोरिया के मुताबिक अमरीका उसके (उत्तर कोरिया) वैध आत्मरक्षक कदमों का विरोध करने के बहाने उस पर पूरी तरह दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने कोरियाई प्रायद्वीप पर मंडराते खतरे और अमरीका के बढ़ते शत्रुताजनक कदमों और परमाणु खतरों से निपटने के लिए बेहद शक्तिशाली थर्मोन्यूक्लियर हथियार विकसित किया है।

उत्तर कोरिया ने तीन सितंबर को अपना सबसे शक्तिशाली छठा परमाणु परीक्षण किया था। किम जोंग उन ने इसे उत्तर कोरिया की महान जीत बताया है।

अमरीका ने जापान और दक्षिण कोरिया के समर्थन से उत्तर कोरिया के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर मतदान के लिए सोमवार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।

प्रस्ताव में उत्तर कोरिया को तेल और वस्त्र निर्यात करने और उत्तर कोरियाई नागरिकों के विदेश में काम करने पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव शामिल हैं।