नई दिल्ली। डालर के मुकाबले रुपये की मजबूती और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी होने से मंगलवार आधी रात से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर दी है। आधी रात से पेट्रोल 80 पैसा प्रति लीटर और डीजल एक रुपया तीस पैसे प्रति लीटर कम हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने इसी महीने की 2 तारीख को पेट्रोल में 49 पैसे और डीजल में एक रुपया 21 पैसे की कटौती की थी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढने से 28 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 3 रुपये 18 पैसे और डीजल में 3 रुपये 9 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। 16 फरवरी को पेट्रोल में 82 पैसे और डीजल में 61 पैसे प्रति लीटर महंगा किया गया था। आईओसीएल ने बताया कि आधी रात से दिल्ली अब पेट्रोल का मूल्य 59 रूपये 20 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल की नई दर 47 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर हो जायेगा। कोलकाता में पेट्रोल का नया मूल्य 66 रुपये 81 पैसे, मुंबई में 66 रुपयेे 69 पैसे और चेन्नई में 61 रूपये 90 पैसे प्रति लीटर होगा जो पहले कोलकाता में 67 रुपये 48 पैसे, मुबंई में 67 रुपये 53 पैसे और चेन्नई में 62 रुपयेे 75 पैसे प्रति लीटर था। इसी प्रकार से कोलकाता में डीजल का अब नया मूल्य 52 रुपये 08 पैसे, मुबंई में 54 रुपये26 पैसे और चेन्नई में 50 रुपये 21 प्रति लीटर हो जायेगा जबकि पहले यह कोलकाता में 53 रुपये 23 पैसे, मुंबई में 55 रुपयेे 69 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 51 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर था।