Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बंगाल टाइगर बंगाल में ही नहीं बल्कि इस जगह भी देखने जा सकते हैं - Sabguru News
Home Latest news बंगाल टाइगर बंगाल में ही नहीं बल्कि इस जगह भी देखने जा सकते हैं

बंगाल टाइगर बंगाल में ही नहीं बल्कि इस जगह भी देखने जा सकते हैं

0
बंगाल टाइगर बंगाल में ही नहीं बल्कि इस जगह भी देखने जा सकते हैं
Bengal Tiger can be seen not only in Bengal but also in this place.

Bengal Tiger can be seen not only in Bengal but also in this place.

सबगुरु न्यूज़: रॉयल बंगाल टाइगर बहुत ही अट्रैक्टिव होते है, यह सिर्फ बंगाल में ही नहीं बल्कि दूसरी जगह भी देखे जा सकते है आज हम आपको दिखाते है वह जगह जहां रॉयल टाइगर आप देख सकते है इसमें एक नाम शामिल है नागार्जुन सागर श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व का, यह देश के सबसे बड़े बाघ आरक्षित क्षेत्र यानि रिजर्व में से एक है|

VIDEO: हँसी नहीं रुकेगी मिलिये दुनिया के महान क्रिकेटर्स से

ये टाइगर रिजर्व आँध्रप्रदेश राज्य में स्थित है. यह पांच जिलों नालगोंडा, महबूबनगर, कुर्नूल, प्रकाशम और गुंटूर जिलों में फैला हुआ है इस का प्रमुख हिस्सा लगभग 3,568 स्‍क्‍वायर किलोमीटर में फैला हुआ है जो जंगल के 1,200 स्‍क्‍वायर किलोमीटर भाग में है|

VIDEO: JOHN ABRAHAM को मुंबई पुलिस ने रोका

यह जगह तीर्थस्थल भी है यहां नालामाला की पहाड़ियों पर स्थित एक पवित्र तीर्थस्थल भी है यहां श्रीशैलम में भगवान मल्लिकार्जुन और देवी भररामम्बा का प्राचीन मंदिर भी स्थित है देवी भररामम्बा माता पार्वती का ही अवतार मानी जाती हैं साथ ही यह मंदिर आठ शक्‍तिपीठों में से एक है आधुनिक श्रीशैलम टाइगर रिजर्व को वर्ष 1983 में प्रोजेक्ट टाइगर अभियान के तहत सरंक्षित घोषित किया गया था|

VIDEO: यहाँ काम करना है तो नंगा होना पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE