Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपनी पढ़ाई और अभिनय को कैसे संतुलित करते है बाल कलाकार रिक्की पटेल - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अपनी पढ़ाई और अभिनय को कैसे संतुलित करते है बाल कलाकार रिक्की पटेल

अपनी पढ़ाई और अभिनय को कैसे संतुलित करते है बाल कलाकार रिक्की पटेल

0
अपनी पढ़ाई और अभिनय को कैसे संतुलित करते है बाल कलाकार रिक्की पटेल
RIEKY PATEL

लगता है स्टार भारत ;लाइफ़ ओके रीब्रांडेडद्ध के थ्रिलर शो आयुष्मान भवः में कृष की मुख्य भूमिका निभा रहे बाल कलाकार रिक्की पटेल ने टाइम मैनेजमेंट की कला में महारथ हासिल कर ली है।

RIEKY PATEL

कृष की भूमिका निभाते हुए रिक्कीए शूटिंग और पढ़ाई . दोनों एक साथ कर रहे हैं। 8 साल के रिक्की निजी जीवन में पढ़ाई और अभिनयए दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने में कामयाब हैं और हर बार सही शॉट देने में भी वो कोई क़सर नहीं छोड़ते। वो इस बात पर भी ध्यान देते हैंए कि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। वो रोज़ सुबह अपने स्कूल जाते हैं और शाम को शूटिंग करते हैं। इसके अलावा हर शॉट के बाद जो वक़्त मिलता हैए उसमें रिक्की अपनी उस दिन की पढ़ाई का रिवीज़न भी कर लेते हैं।

जब हमने रिक्की से इस बारे में पूछाए तो उन्होंने बताया किए ष्मैं रोज़ सुबह स्कूल जाता हूँ और शाम को सेट पर आ जाता हूँ। मेरे लिए ये शो और मेरी पढ़ाई दोनों ही महत्वपूर्ण हैं और मैं अपनी तरफ़ से दोनों में संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ। अच्छी बात ये हैए कि शो की टीम भी इस काम में मेरी बहुत मदद कर रही है। मैं भाग्यशाली हूँए कि मैं दोनों को मैनेज करने में सफल हो पाया।