Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ

0
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ
ajmer zila pramukh vandana nogia launches sanitation campaign swachhta hi seva abhiyan
ajmer zila pramukh vandana nogia launches sanitation campaign swachhta hi seva abhiyan
ajmer zila pramukh vandana nogia launches sanitation campaign swachhta hi seva abhiyan

अजमेर। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता में जागरूकता की शपथ दिलाई। 

जिला प्रमुख ने कहा कि इस अभियान के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। यह अभियान सबके हित का अभियान है। उन्होंने सभी से मैड इन इण्डिया अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जाएगा।

अभियान के दौरान लक्ष्य निर्धारित कर स्वच्छ भारत मिशन खुले में शौच से मुक्त ग्रामों की घोषणा एवं शौचालय निर्माण में प्रगति को गति प्रदान की जाएगी। स्वच्छता ही सेवा अभियान समस्त जनप्रतिनिधियों के सहभागिता से जिला कलक्टर की देखरेख में आयोजित किया जाकर इसकी सूचना समस्त समुदाय को पहुंचायी जाएगी।

उन्होंने सभी से स्वच्छता पर ध्यान देने तथा अपने-अपने कार्यालयों की सफाई करने, अनुपयोगी सामान को निस्तारित करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस अभियान से सभी को जोड़ने का प्रयास करें तथा बच्चो को इस संबंध में जागरूक करें।

उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर तक जिला/ब्लाॅक एवं पंचायत स्तरीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी से इन कार्यक्रमों में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

जिला परिषद में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, अधिकारियों सहित शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित पाॅचों विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड ने किया।