अजमेर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को किशनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नलू के ग्राम मुण्डोती में उन्नत भारत अभियान के तहत जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम की सफाई व्यवस्था को सुचारू देश में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले मुण्डोती के 21 ग्रामीणों का जिला प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया।
जिला प्रमुख नोगिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में मुण्डोती के ग्रामीणों ने सकारात्मक पहल करते हुए देश के नक्शे पर अमिट छाप छोड़ दी।
पंचायतीराज विभाग की प्रत्येक योजनाओं में अग्रणी रहने वाले अजमेर जिले के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्ग सभी बधाई के पात्र हैं।
गौरतलब है कि गुरूवार को ही मानव संसाधन मंत्रालय विकास मंत्रालय ने उन्नत भारत अभियान के तहत अजमेर जिले को सम्मानित किया था। कार्यक्रम को किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने भी संबोधित किया।
उन्नत भारत मिशन योजनान्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले मुण्डोती के 21 कार्यकर्ताओं का जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने अभिनंदन किया।
इस अवसर पर किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया, पंचायत समिति सदस्य विश्राम चौधरी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इससे पूर्व सभी आगन्तुक अतिथियों का ग्राम पंचायत नलू सरपंच सुखवीर गूर्जर ने स्वागत किया।
https://www.sabguru.com/ajmer-zila-pramukh-vandana-nogia-launches-sanitation-campaign-swachhta-hi-seva-hai-abhiyan/