Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न को लेकर गूगल पर मामला दर्ज - Sabguru News
Home Business कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न को लेकर गूगल पर मामला दर्ज

कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न को लेकर गूगल पर मामला दर्ज

0
कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न को लेकर गूगल पर मामला दर्ज
Google accused of 'segregating' female employees into lower-paying jobs by lawsuit
Google accused of 'segregating' female employees into lower-paying jobs by lawsuit
Google accused of ‘segregating’ female employees into lower-paying jobs by lawsuit

सैन फ्रांसिसको। गूगल के तीन पूर्व कर्मचारियों ने वेतन और पदोन्नति में महिलाओं के साथ भेदभाव को लेकर प्रौद्योगिकी दिग्गज के खिलाफ क्लास-एक्शन मुकदमा दायर किया है।

फोर्चुन में गुरुवार देर रात प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक तीनों पूर्व कर्मचारी गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कम्यूनिकेशन विशेषज्ञ और प्रबंधक के रूप में काम करते थे।

उनके द्वारा दायर मुकदमे में कहा गया कि गूगल केलिफोर्निया में एक जैसा काम करने वाली महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कम वेतन देता था और महिलाओं को ऐसे काम की जिम्मेदारी दी जाती थी, जिसमें पदोन्नति की संभावना कम होती है।

महिलाओं के लिए काम करने वाली वकील केली डर्मोडी ने एक बयान में कहा कि जबकि गूगल उद्योग की अग्रणी प्रौद्योगिकी प्रवर्तक कंपनी है, लेकिन महिला कर्मचारियों के प्रति इसका रवैया 21 वीं सदी में जाने जैसा नहीं है।

गूगल ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इससे पहले अमरीकी श्रम विभाग की महिला और पुरुष कर्मचारियों के बीच वेतन के अंतर को लेकर कंपनी की जांच कर रही है।

इस दौरान कंपनी से निकाले गए कर्मचारी जेम्स डमोरे ने कहा कि गूगल कंपनियों की भर्ती में भी भेदभाव करती थी। डमोरे को गूगल की विविधता प्रयासों की आलोचना के कारण कंपनी से निकाल दिया गया था।

https://www.sabguru.com/google-maps-is-testing-video-reviews-with-local-cuides/

https://www.sabguru.com/google-to-launch-second-generation-pixel-phones-on-october-4/