सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण दहन की तैयारियां उदयपुर में शुरू हो गई है। दशहरे के लिए रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों के साथ भव्य लंका को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है।
आगरा से आए मुस्लिम कलाकारों ने दिनरात मेहनत शुरू दी है। वे 60 फीट लम्बा रावण और 55-55 फीट लम्बे कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बना रहे हैं। सिंधु भवन में करीब 15 लोगों की एक टीम कड़ी मेहनत से इन पुतलों को बनाने में जुटी हैं।
इस बार यह कोशिश की जा रही है कि इन पुतलों को और अधिक आकर्षक बनाया जाए। पुतलों पर पहली बार ऑयल पेंट किया जाएगा ताकि उनकी पुतलों की स्कीन पूरी तरह से इंसानों जैसी लगे।