लंदन। लंदन ट्यूब ट्रेन पर हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में शनिवार को 18 वर्षीय एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया। बम विस्फोट में 29 लोग घायल हुए थे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी लंदन के पार्सन्स ग्रीन स्टेशन में शुक्रवार सुबह हुए हमले के बाद केंट पुलिस ने डॉवर के बंदरगाह क्षेत्र में एक किशोर को हिरासत में लिया।
इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उप सहायक आयुक्त नील बसु ने कहा कि गिरफ्तारी महत्वपूर्ण थी, लेकिन आतंकवादी खतरे का स्तर गंभीर बना हुआ है।