अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद् (बीएमएस) के प्रदेश अधिवेशन आज आदर्श विद्या मंदिर राजा पार्क जयपुर में होगा। अधिवेशन में भाग लेने के लिए अजमेर जिले के कर्मचारी सुबह जयपुर के लिए रवाना हुए।
जिला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि सप्तम प्रदेश अधिवेशन में पीडब्लुडी, ज़िला परिषद पीएचईडी, सहकारिता, चिकित्सा, माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा, पशुपालन, महिला इंजनीरिंग कोलेज, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ज़िला परिवहन, आबकारी, खनिज, टीटी कलेज, पंजीयन व मुद्रांक, वन विभाग, ईटीसेल, संभागीय आयुक्त व ज़िलाधीश कार्यालय समेत अजमेर के अन्य कई विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी व प्रतिनिधि अधिवेशन में शिरकत करेंगे।
ज़िला अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि सुबह छह बजे जिला परिषद कार्यालय अजमेर के बाहर बसों की व्यवस्था की गई, कर्मचारी बसों के जरिए जयपुर के लिए रवाना हुए।
इससे पहले शनिवार को अजमेर में हुई अधिवेशन तैयारी बैठक में प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा, प्रदेश कोषाध्यक्ष वंश प्रदीप सिंह, मनोज वर्मा, अनिल जैन, दीपक मंडोलिया, अमृत अग्रवाल, जितेंद्र मोयल, भंवर सिंह आदि ने अपने जिम्मदारियों का ब्योरा प्रस्तुत किया।