सबगुरु न्यूज। शारदीय नवरात्रा आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रा 21 सितम्बर 2017 को आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से शुरू हो रहे हैं।
शास्त्रीय विधान के अनुसार नवरात्रा में घट स्थापना द्वि स्वभाव लग्न व प्रातः काल में की जानी चाहिए। इस साल 21 सितम्बर 2017 को सुबह 6 बज कर 18 मिनट से 7 बजकर 49 मिनट तक शुभ के चोघडिये में की जा सकती है।
अभिजित् मुहूर्त में घट स्थापना
दोपहर 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक की जा सकती हैं। शारदीय नवरात्रा मे शास्त्रीय मान्यताओ के अनुसार नौ दिन व्रत किए जाने चाहिए तथा देवी के लिए नवचंडी, शतचंडी, सहस्त्रचंडी, लक्षचंडी आदि अनुष्ठान भी किए जाते हैं।
नवरात्रा में कुमारिका पूजन अवश्य किया जाना चाहिए। नौ कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा देने का विधान है।
शारदीय नवरात्रा सर्वत्र बड़ी धूम-धाम से मनाए जाते हैं। माता की भक्ति में गरबा रास नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं। शक्ति के नवरात्रा की ये पूजा अपनी-अपनी कुल परम्परा के अनुसार भी की जाती है।