Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
IPHONE के इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती जानिए - Sabguru News
Home Breaking IPHONE के इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती जानिए

IPHONE के इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती जानिए

0
IPHONE के इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती जानिए
Find out the price cut for these smartphones of iPHONE

Find out the price cut for these smartphones of iPHONE

सबगुरु न्यूज़: अपने आईफोन के लिए मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने अपनी धमाकेदार पेशकश देते हुए अपने नए IPhone 8 और iPhone 8 Plus को लांच कर दिया है किन्तु इसके लांच होने के साथ ही हर बार की तरह पिछले आईफोन की कीमतों में कटौती कर दी गयी है जिसमे भारत में भी कंपनी ने आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस सस्ते हो गए हैं भारत में अभी नया आईफोन आने में देरी लगेगी ऐसे में पिछले आईफोन को अपनी पसंद बना सकते है|

FUNNY VIDEO: नशे की हालत में इस आदमी की ये करतूत देख आप भी हस पड़ेंगे

आईफोन 6एस के 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में अभी तक 46,000 रुपये और 55,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध था किन्तु इनकी कीमत क्रमशः 40,000 रुपये और 49,000 रुपये हो गई है अगर हम बड़े आईफोन 6एस प्लस की बात करें तो 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 56,100 रुपये और 65,000 रुपये थी किन्तु अब यह वेरिएंट क्रमशः 49,000 रुपये और 58,000 रुपये में मिलेंगे|

नशे की हालत में संजय दत्त भीड़ पड़े अपने फेन्स से

आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 56,200 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 65,200 रुपये थी, किन्तु कीमत में कटौती के बाद, 32 जीबी वेरिएंट 49,000 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट 58,000 रुपये की कीमत के साथ कंपनी की भारत की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है जिसे आप अपनी पसंद बना सकते हो इसके साथ अन्य आईफोन वेरियंट की कीमतों में की गयी कटौती की जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हो|

देखिये शाहरुख खान और उनके बेटे अब्राहम को रोड पर मस्ती करते हुए

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE