Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
RENAULT CAPTUR 21 सितंबर को होगी लांच जानिए इसके शानदार फीचर्स - Sabguru News
Home Business Auto Mobile RENAULT CAPTUR 21 सितंबर को होगी लांच जानिए इसके शानदार फीचर्स

RENAULT CAPTUR 21 सितंबर को होगी लांच जानिए इसके शानदार फीचर्स

0
RENAULT CAPTUR 21 सितंबर को होगी लांच जानिए इसके शानदार फीचर्स
RENAULT CAPTUR Launched on September 21 know its fantastic features

RENAULT CAPTUR Launched on September 21 know its fantastic features

सबगुरु न्यूज़: Renault Captur के बारे में भारतीय बाजार में लंबे समय से चर्चा चल रही है यह क्रॉसओवर कार भारत में 21 सितंबर को पेश होने जा रही है इसके अगले दिन यानी 22 सितंबर से ही कार की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो जाएगी कंपनी ने अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट का खुलासा तो नहीं किया हैं, हालांकि माना जा रहा है कि इसे इसी साल दिवाली से पहले अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है|

बीच सड़क इस लड़की ने करा हॉट डांस, देखें वीडियो

इंजन की बात करें तो रेनो कैप्चर में डस्टर वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया होगा पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और cvt दोनों गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा वहीं, डीजल इंजन 108 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा|

सावधान: ब्लू व्हेल गेम खेलने से बचे, पहले पढ़ लें ये खबर

नई Renault Captur को डस्टर के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है हालांकि दिखने में यह यूरोपियन कैप्चर जैसी होगी यूरोपियन मार्केट में मौजूद कप्चर हैचबैक प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है, जबकि भारतीय कप्चर को क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है।

VIDEO: मुंबई का महाबली शेरा बना WRESTLER

कैप्चर में आपको फुल एलईडी हेडलैंप, contrast रूफ, डुअल टोन इंटीरियर और 7.0 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। कार में क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर लैंप्स के साथ हेडलैंप, चौड़े बंपर और 17 इंच के एलॉय व्हील होंगे। इसके अतिरिक्त आपको keyless एंट्री, इग्नीशन और लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE