सबगुरु न्यूज़: एप्पल ने अपने नए आईफोन को पेश करने के साथ IPhone X को भी लांच किया गया है जिसे शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया गया है iPhone X की कीमत 89,000 रुपए बताई गयी है भारत सहित कई मार्केट में iPhone X के लिए प्री-ऑर्डर 27 अक्टूबर से शुरू हो जायेंगे भारत में इस स्मार्टफोन को 3 नवंबर को लांच करने के बारे में बताया गया है|
अक्षय कुमार और करीना कपूर रोमांस करते कैमरे में कैद, देखें वीडियो
IPhone X के स्पेसिफिकेशन – एप्पल के आईफोन X स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.8-इंच की OLED डिसप्ले 1125×2436 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है इसकी डिस्प्ले को एप्पल ने सुपर रेटिना डिसप्ले नाम दिया है|
2 साल पुराने हुए कबड्डी मैच के खिलाडी जिन्होंने प्रो कबड्डी में एक से एक दाव लगाएं
अब तक किसी भी iPhone में इस तरह की डिसप्ले नहीं दी गयी थी इसके साथ ही IPhone X में होम बटन नहीं दिया गया है, किन्तु इसमें टच आईडी को रिप्लेस कर फेस आईडी दी गयी है iPhone X फेस को देखकर अनलॉक होगा इसमें Animoji के नाम से एनिमेटेड इमोजी दिए गए है जो आपकी आवाज चेहरे के भाव का इस्तेमाल करती है इसमें robots, pigs, poo जैसे ओर भी Animoji बना सकते है|
अपने प्यार की यादों को कैसे भुलाएं देखें वीडियो में
iPhone X में दो परफॉर्मेंस कोर, चार हाई एफिशिएंसी कोर और पहला एप्पल का अपना GPU दिए जाने के साथ वायलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा अौर सेल्फी के लिए इसमें 7-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने के साथ पॉर्ट्रेट मोड फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE