सबगुरु न्यूज़: Tata motors ने अपनी पहली सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV Nexon को लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 5.85 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
Tata Nexon चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस में मिलेगी। ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। एडवांस फीचर के तौर इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला हारमन का 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मल्टीपल ड्राइविंग मोड और एक्टीविटी बैंड-की समेत कई फीचर दिए गए हैं।
VIDEO: ड्राइवर के शराब पीकर चलाने से ट्रक पलटा
Tata Nexon का ग्राउंड क्लीयरेंस सेगमेंट में सबसे बड़ा है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 209 एमएम है। इस मामले में यह टाटा सफारी स्टॉर्म और हैक्सा से भी आगे निकल गई है।
VIDEO: दुनिया के इस बाजार में बनाए जाते है हाथ से हथियार
Tata Nexon में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रोन इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन दिया गया है, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 260 एनएम है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प आने वाले समय में दिया जाएगा।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE