सबगुरु न्यूज़: आप अगर सही से मेकअप करना जानती है तो दाग धब्बे छुपाने के लिए आपको कुछ मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होगा| मेकअप करते समय अगर आपके चेहरे पर मुँहासे के दाग रह जाते है|
तो ऐसे में कंसीलर आपकी मदद करेगा सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर उसे पोंछ ले इसके बाद आपके चेहरे पर जंहा मार्क हो उस पर कंसीलर से ‘X’ का निशान बना ले अब अपनी उंगली से बनाये हुए एक्स को फैला ले अगर ऊँगली से नहीं हो पा रहा है तो टिशू पेपर से उस निशान को प्रेस कर ले अगर आपके चेहरे पर पिम्पल है तो सिर्फ कंसीलर से दाग नही हटेगे बल्कि कंसीलर के साथ-साथ अब आपको फाउंडेशन की भी जरुरत होगी|
VIDEO: मिलये बच्चो के आतिफ से या उनसे भी खतरनानक, हंसी नहीं रुकेगी
पिम्पल के चारो और कंसीलर से बाउंड्री बनाये और बीच में थोड़ा सा कंसीलर लगाए, इसके बाद उस पर ब्रश की सहायता से थोड़ा सा लिक्विड फाउंडेशन लगाए वाइटहेड और ब्लैकहेड को छुपाने के लिए आईलाइनर ब्रश आपकी मदद कर सकता है|
VIDEO: हँसी नहीं रुकेगी मिलिये दुनिया के महान क्रिकेटर्स से
इसके लिए सबसे पहले आप ब्रश को गरम पानी और शैम्पू से साफ़ कर ले फिर वाइटहेड पर कंसीलर लगाए और उंगली से अच्छी तरह थपथपा ले फिर चाहे तो आप फाउंडेशन को दूसरे ब्रश से पूरे चेहरे पर लगाए ऐसा करने से चेहरे के सारे दाग धब्बे छुप जायेंगे|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE