Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कप्तान ड्यूमिनी ने डेयरडेविल्स को दिलाई दूसरी जीत - Sabguru News
Home Sports Cricket कप्तान ड्यूमिनी ने डेयरडेविल्स को दिलाई दूसरी जीत

कप्तान ड्यूमिनी ने डेयरडेविल्स को दिलाई दूसरी जीत

0
कप्तान ड्यूमिनी ने डेयरडेविल्स को दिलाई दूसरी जीत
IPL 2015 : duminy steers delhi daredevils to a thrilling win over sunrisers hyderabad
IPL 2015 : duminy steers delhi daredevils to a thrilling win over sunrisers hyderabad
IPL 2015 : duminy steers delhi daredevils to a thrilling win over sunrisers hyderabad

विशाखापट्टनम। कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी (54 रन, 17/4) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने शनिवार को वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीए स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हरा दिया।

आईपीएल के जारी संस्करण में डेयरडेविल्स की चार मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ डेयरडेविल्स अब अंकतालिका में चार अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

बहरहाल, सनराइजर्स को आखिरी दो गेंदों पर सात रनों की जरूरत थी और सामने स्ट्राइक पर कर्ण शर्मा (19) थे। ओवर की पांचवी गेंद पर कर्ण ने एक मिड विकेट पर एक गगनचुंबी शॉट जड़ दिया। डेयरडेविल्स के मयंक अग्रवाल ने हालांकि यहां हवा में उछलते हुए न केवल एक संभावित छक्का रोका बल्कि मैच भी बचा ले गए।

आखिरी गेंद पर सनराइजर्स को पांच रन चाहिए थे और कर्ण शर्मा छक्का मारने के प्रयास में एंजेलो मैथ्यूज को कैच दे बैठे। इस प्रकार 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 163 रन बना सकी।

डेयरडेविल्स की ओर से ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने सर्वाधिक चार सफलताएं हासिल की। नैथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज और इमरान ताहिर को एक-एक विकेट मिला। ड्यूमिनी को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच चुने गए।

सनराइजर्स की शुरुआत हालांकि अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (18) तथा कप्तान डेविड वार्नर (28) ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 50 रन जोड़े। सातवें ओवर में ड्यूमिनी ने हालांकि पहले धवन और फिर वार्नर को आउट कर डेयरडेविल्स की उम्मीदें जगा दी।

दोनों के पवेलियन लौटने के बाद लोकेश राहुल (24) और रवि बोपारा (41) ने तीसरे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की। राहुल के बाद बल्लेबाजी करने आए प्रज्ञान ओझा (12) के साथ भी बोपारा ने महत्वपूर्ण 31 रन जोड़े।

इसके बाद अगले नौ रनों के अंदर डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने दो विकेट झटक कर सनराइजर्स की मुश्किलें बढ़ा दी। आशीष रेड्डी (15) और कर्ण ने सातवें विकेट के लिए 30 रन जुटा कर मैच को एक बार फिर सनराइजर्स की ओर मोडऩे की कोशिश की।

रेड्डी हालांकि मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हुए और डेयरडेविल्स को एक बार फिर वापसी का मौका मिल गया। इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे।

पहले दो ओवरों में दो चौके लगाकर श्रेयष अय्यर (60) ने डेयरडेविल्स को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत दिलाई। उनके साथ हालांकि पारी की शुरुआत करने आए मयंक (1) केवल तीन गेंदों का सामना कर मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए।

मयंक के पवेलियन लौटने के समय टीम के खाते में केवल 15 रन जुड़े थे। उनका विकेट भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी (54) ने अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया।

प्रवीण कुमार ने यहां 12वें ओवर में अय्यर को डेविड वार्नर के हाथों कैच कराकर डेयरडेविल्स को दूसरा झटका दिया। इसके बाद ड्यूमिनी ने युवराज के साथ और 39 रन जोड़े।

इससे पहले कि यह जोड़ी खतरनाक साबित होती, 16 ओवर की आखिरी गेंद पर डेल स्टेन ने ड्यूमिनी को बोल्ड कर सनराइजर्स को तीसरी सफलता दिला दी। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर युवराज भी वार्नर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

आखिर में मैथ्यूज (15 नाबाद) और केदार जाधव (19 नाबाद) ने पांचवें विकेट के लिए 24 गेंदों में 35 रन जोड़ कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सनराइजर्स की ओर से स्टेन, प्रवीण कुमार, आशीष रेड्डी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here