नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से हिट रही अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘बेबी’ ने सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ते हुए ऑस्कर की अकादमिक लाइब्रेरी में भी जगह बना ली है।
ऑस्कर का आयोजन करने वाली संस्था ‘द एकडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्स एंड साइंस’ने बेबी के निर्माताओं से इस फिल्म की पटकथा को अकादमी की लाइब्रेरी में रखने के लिए संपर्क किया है।
भूषण कुमार, शीतल भाटिया और विक्रम मल्होत्रा निर्मित तथा नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म को गत 23 जनवरी को विश्वभर में रिलीज किया गया था। नीरज पांडे ने इस फिल्म का निर्देशन भर ही नहीं किया बल्कि इसकी कथा और पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है।
इस सम्मान से गद्गद् नीरज कहते हैं,’वास्तविक प्रशंसा यही है कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पसंद किया जाए। बेबी के लिए यह बेहद सम्मान की बात है, हमारी फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलने से मैं काफी प्रसन्न हूं।’
गौरतलब है कि ऑस्कर की अकादमिक लाइब्रेरी में हर साल कुछ चुनीदा फिल्मों को शामिल किया जाता है, जिनका उपयोग फिल्म के विभिन्न तकनीकी एंव कलात्मक पहलुओं के अध्ययन के लिए किए जाता है।