अजमेर। अरांई पंचायत समिति के गांव लाम्बा की शान्ति देवी ने कभी सोचा नहीं था कि वह अपने मकान को पक्का बनाकर रह सकेगी। लेकिन उसके इस सपने को साकार किया – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने। यह योजना शान्ति देवी के लिए वरदान बनकर आई।
लाम्बा गांव की शान्ति देवी पत्नी गणपत छीपा का ग्राम मेंं आथूना बास दादिया का रास्ता बीएसएनएल टॉवर के पास चाराें ओर से कंटीली झाडियों से घिरे लोहे के चद्दर एवं कच्ची दीवारों का मकान, अब पक्के आवास में बदल गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत शांती देवी को जिला परिषद अजमेर द्वारा आवास स्वीकृत होने की जानकारी के साथ ही अपने परिवार को पक्का आवास बनाने का सपना साकार हुआ है। पूरे परिवार के लोग उत्साह एवं उमंग के साथ आवास निर्माण कार्य में जुट गए।
ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक शांतीदेवी की इस मुहिम में पूरा साथ देते हुए आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि एक लाख 20 हजार का भुगतान भी कर दिया है। पक्का आवास बनाने में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहल से परिवार के लोगों की अब तक बचत को मिलाते हुए 2 लाख 25 हजार खर्च कर पक्के आवास का निर्माण कर लिया है।