Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘मन की बात’ के लिए वार्ड संख्या 23 में लगाई बड़ी LED स्क्रीन - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer ‘मन की बात’ के लिए वार्ड संख्या 23 में लगाई बड़ी LED स्क्रीन

‘मन की बात’ के लिए वार्ड संख्या 23 में लगाई बड़ी LED स्क्रीन

0
‘मन की बात’ के लिए वार्ड संख्या 23 में लगाई बड़ी LED स्क्रीन

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ का प्रसारण आम जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड रही है। रविवार को इसके लिए अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 के बूथ संख्या 33 पर बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि हमें नरेन्द्र मोदी की बातों को ध्यान में रखते हुए कचरा न फैलाने की बात को समझना चाहिए। यदि हम कचरा नहीं फैलाए तो हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बनेगा।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अपने जीवन में सकारात्मक बातों को ही अपनाएं जिससे समाज में भी सकारात्मक विचार आए।

एक नरेन्द्र विवेकानन्द थे और दूसरे नरेन्द्र हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार नरेन्द्र स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जो भारत को विश्व गुरू बनाने में पूरे देश की जनता को साथ लेकर कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, देवकरण फुलवारी, हुकुम सिंह वर्मा, रणजीत चौधरी, भंवर माली, गोपाल नागी, मोतीलाल सामरिया, रामदयाल शर्मा, सुधीर शर्मा, प्रदीप गुप्ता, योगेन्द्र भटनागर, महेश माहेश्वरी, सत्यनारायण साहू, गोर्धन चांवला, गोपाल शर्मा, मोहन सतवानी, अविनाश शर्मा, संतोष माहेश्वरी, रश्मि, सुरजीत कौर, प्रदीप सेन, सुन्दर लखवानी, प्रवीण कुलश्रेष्ठ, संजय टांक, रामपाल टांक, प्रदीप वर्मा आदि कार्यकर्ता एवं शहरवासी मौजूद थे।

https://www.sabguru.com/experience-indias-fragrant-diversity-by-travelling-within-country-modi/

https://www.sabguru.com/36th-edition-of-mann-ki-baat/