चंडीगढ़। चंडीगढ़ के पास पंचकुला में 17 वर्षीय किशोर ने अपने घर में छत से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण घातक ‘ब्लू व्हेल’ गेम को माना जा रहा है।
चंडीगढ़ के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र का शव पंचकुला स्थित उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।
पंचकुला के पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने कहा कि लड़के के माता-पिता ने बताया है कि उन्हें उसकी डायरी में कुछ नोट्स और रेखाचित्र मिले हैं, जो इस बात का संकेत कर रहे हैं कि लड़के ने ब्लू व्हेल गेम की चुनौती को पूरा करने के लिए यह घातक कदम उठाया।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ‘ब्लू व्हेल’ गेम दुनियाभर में कई बच्चों की मौत का कारण बन चुका है। इस गेम के खेलने के लिए बच्चों को कुछ काम दिए जाते हैं, जिसमें इमारत से कूदना या आत्महत्या करना भी शामिल है।
https://www.sabguru.com/scared-to-end-life-student-playing-blue-whale-writes-in-exam/
https://www.sabguru.com/blue-whale-challenge-in-madhya-pradesh-2-boys-with-whale-marks-on-hands-hang-themselves-in-datia/
https://www.sabguru.com/blue-whale-challenge-teen-jumps-before-running-train-in-madhya-pradesh/
https://www.sabguru.com/13-year-old-in-uttar-pradesh-dies-reportedly-from-blue-whale-phone-found-in-hand/