सिरीही। परशुराम जयंती महोत्सव के तहत सिरोही में विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में रविवार सवेरे वाहन रैली निकाली गई। वहीं सरूपगंज व आबूरोड में शोभायात्रा हुई।
जिला मुख्यालय पर सवेरे रामझरोखा से वाहन रैली निकाली जो शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई राजमाता धर्मशाला पहुंची। फाउंडेशन प्रदेश सचिव सुनिल व्यास, जिला सचिव आदित्य शर्मा, केएल बोहरा, खुशवंत त्रिवेदी, नितीन रावल, इन्दर पुरोहित, मनोज रावल, मृत्युजंय दवे, अनिल पुरोहित, महेन्द्र व्यास, दिलीप ओझा, कांतीलाल रावल, उमेश रावल, शिवप्रसाद व्यास, प्रकाश दवे सहित कई गणमान्य समाजबंधु शरीक थे। इससे पहले शनिवार को जिलाध्यक्ष विजय रावल ने कार्यक्रम की ब्रह्मपुरी स्थित महालक्ष्मी मंदिर से शुरूआत हुई। इस दौरान महिलाओं को पुरुषों के बीच रस्साकशी हुई। परशुराम जयंती का मुख्य समारोह सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन महालक्ष्मी मंदिर से अपराह्न चार बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। तीन दिवसीय परशुराम महोत्सव को लेकर जिलेभर में उत्साह है। सिरोही के अलावा आबूरोड और माउण्ट आबू में भी सोमवार को भव्यता से जयंती का आयोजन किया जाएगा।
परशुराम क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
सिरोही। रावल ब्राहण युवा सेवा संस्थान के तत्वाधान में परशुराम क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अंकित रावल थे। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम सारणेश्वर सुपर किंग के कप्तान यशपाल रावल को हितेश रावल द्वारा मोमेण्टो प्रदान किया गया। उपविजेता सिरोही सुपर इलेवन के कप्तान कौशल रावल को मोमण्टो देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच आकाश रावल रहे। पूर्व प्रतियोगिता रावल ब्राहण युवा सेवा संस्थान के सचिव मनोज रावल की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह
आबूरोड। परशुराम जंयती महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के पर्यवेक्षक बृजमोहन शर्मा के अनुसार महोत्सव के तीसरे दिन चेयर रेस महिला, बालिका व पुरूष वर्ग के लिए तथा एक मिनिट शो प्रतियोगिता, पूजा की थाली सजाने की प्रतियोगिता हुई। क्रिकेट प्रतियोगिता के पहला सेमीफाइनल में जीएस क्लब व विप्र क्लब व द्वितीय मुकाबला नमो क्लब व दिवाकर क्लब में हुआ। इसमें से विप्र क्लब व दिवाकर क्लब फाइनल में पहुंचे। फाइनल में दिवाकर क्लब विजेता व व्रिप क्लब उपविजेता रहा। चेयर रेस प्रतियोगिता में महिला वर्ग ए में शालिनी शर्मा प्रथम सीमा रावल द्वितीय रही। महिला बी वर्ग में ज्योति शर्मा प्रथम चेष्ठा शर्मा द्वितीय रही। बालक वर्ग में मोहित मिश्रा प्रथम व तुषार शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। एक मिनिट शो प्रतियोगिता में चित्रलेखा आचार्य प्रथम व मंजू शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। पूजा की थाली सजाने में वर्षा त्रिवेदी प्रथम व मंजू शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। अंताक्षरी प्रतियोगिता में कल्पना छंगाणी एण्ड पार्टी प्रथम स्थान पर रही। मंजू शर्मा एण्ड पार्टी द्वितीय स्थान पर रही। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में पर्यवेक्षक के रूप में प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में श्रीमती अलका शर्मा, कल्पना छंगाणी, शकुंतला वाजपेयी, अर्चना स्वाध्याय, नीलम जोशी, नीलम आचार्य, सुनीता शर्मा के साथ गोपाल शर्मा, प्रवीण शर्मा, केके मिश्रा, नवनीत परसाई, ज्योतिर्मय शर्मा, शैलेष अवस्थी, जीतेन्द्र गौड़, बृजमोहन शर्मा, शर्मिष्ठा शर्मा, मनीष पाण्डे, मोहित शर्मा आदि मौजूद व्यवस्था संभाले रहे। समाज के अध्यक्ष जोशी के अनुसार रविवार सुबह से ही शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए समाज के बृजमोहन शर्मा, मनीष वाजपेयी, मुकेश मिश्रा, ओमप्रकाश, मोहित शर्मा, शैलेष अवस्थी, ‘योतिर्मय शर्मा, सुबोधनारायण शर्मा, मनीष वाजपेयी, श्रीकृष्ण शर्मा, बाबूलाल रावल, राजेश शर्मा, महिला वर्ग से रीटा शर्मा, गीता मिश्रा, मालती शर्मा, शमिषर््ठा शर्मा, धर्मलता गौतम, ज्योति शर्मा, रेखा राजपुरोहित, अर्चना शर्मा ने घर-घर जाकर विप्र बन्धुओं से सम्पर्क किया।
आज के कार्यक्रम
अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम जोशी के अनुसार सोमवार को सुबह हवन व पूजा होगी। इसके बाद भगवान परशुराम मंदिर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। शाम 5 बजे परशुराम भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। परशुराम धर्मशाला में शोभायात्रा के विसर्जन के बाद साधु सन्तों द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व पांच दिवसीय महोत्सव में विजेता रहे प्रतियागियों व अन्य सामाजिक कार्यों में अग्रणी बन्धुओं को सम्मानित किया जाएगा।
मोटर साइकिल से रैली निकाली
विप्र फाउंडेशन पिण्डवाड़ा देहान्त मंडल की ओर से आयोजित परशुराम जयंती महोत्सव के तहत सरूपगंज में वाहन रैली निकाली। इसमें विनोद दवे, मनमोहन शर्मा, केतन ओजा, ओमजी पंडित, राकेश पंडित, हेमन्त शर्मा, शैलेन्द्र रावल, पवन जोशी, संजय शर्मा, प्रशान्त समेत काफी संख्या में विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता रैली में मौजूद थे।