Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जापान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी - Sabguru News
Home World Asia News जापान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी

जापान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी

0
जापान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी
tsunami warning after 6.6 magnitude earthquake in japan
tsunami warning after 6.6 magnitude earthquake in japan
tsunami warning after 6.6 magnitude earthquake in japan

टोक्यो। ताइवान के पूर्व में सोमवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद जापान के दक्षिणतम द्वीपों में सुनामी का पूर्वानुमान जताया जा रहा है जिसमें तीन-तीन फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

जापान प्रसारण निगम (एनएचके) ने कहा कि ताइवान के दक्षिण पश्चिम स्थित योनागुनी में भूकंप आने के बाद दक्षिणी ओकिनावा श्रृंखला के कई द्वीपों पर ऊंची लहरें उठने की संभावना है।

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ताइपे में इमारतें हिल गई थीं लेकिन ताइवान की राजधानी में कोई नुकसान नहीं देखा गया।

मियाको सिटी की सरकार के सातोशी शिमोजी ने एनएचके को बताया, हम रेडियो के जरिए चेतावनियां जारी कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि निवासी समुद्र से ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाएं रखें।

एनएचके के अनुसार, सुदूर योनागुनी में सुनामी आ चुकी है। हालांकि इसका ब्यौरा उपलब्ध नहीं है। सुनामी एक ऐसी अनियमित लहर होती है जिसकी वजह से समुद्री स्तर में परिवर्तन हो जाता है।

वहीं, तटीय कैमरों से मिलने वाली लाइव फुटेज के अनुसार चेतावनी के तहत आने वाले क्षेत्र के कई बंदरगाहों में समुद्री स्तरों में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है।

इसके साथ ही, पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने एक बयान में कहा कि सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप से किसी सुनामी का खतरा नहीं है।

अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण अधिकारी ने कहा कि 6.6 तीव्रता का भूकंप ताइवान के हुआलियान से 71 किलोमीटर पूर्व में आया था जिसकी तीव्रता जापानी अधिकारियों ने 6.8 बताई थी।

उन्होंने कहा कि जापान पृथ्वी की चार टैक्टोनिक प्लेटों के प्रभाव क्षेत्र में पड़ता है और हर साल पृथ्वी पर आने वाले सर्वाधिक शक्तिशाली भूकंपों में बीस प्रतिशत से ज्यादा भूकंप यहीं आते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here