श्रीनगर। श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रशासन ने मुहर्रम के जुलूस को रोकने के लिए शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि जुलूस के दौरान शरारती तत्वों द्वारा गड़बड़ियां पैदा की जा सकती हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन चीजों को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।
इन इलाकों में राहगीरों और वाहनों के आवागमन पर रोक है और प्रमुख मार्गो पर यातायात को रोकने के लिए कंटीली तारें लगाई गई हैं।
शहर में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)को भारी संख्या में तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिबंध रविवार तक प्रभावी रहेगा।
शिया मुसलमानों द्वारा पारंपरिक रूप से इस्लामी महीने के 10वें दिन जुलूस निकाले जाने की परंपरा है, जो इस बार 1 अक्टूबर को होगा।